CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

जिला गुरदासपुर में शाम पांच से आठ बजे तक निजी दूध वालों को सप्लाई के लिए दी ढील, पूरे आर्डर पढ़े

जिला गुरदासपुर में शाम पांच से आठ बजे तक निजी दूध वालों को सप्लाई के लिए दी ढील, पूरे आर्डर पढ़े
  • PublishedMarch 24, 2020

सुबह पांच से 9 बजे तक दी गई थी राहत

गुरदासपुर 23 मार्च। कोरोना वायरस को मुख्य रखते हुए जिले में लगाए गए कर्फ्यू में डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक की ओर से दूल वालों शाम पांच से आठ बजे तक ढील दी गई है। इस दौरान अमूल तथा वेरका के उन वाहनों की ओर से घरों में भी सप्लाई की जाएगी जिनकी इजाजत जीएम वेरका तथा अमूल ने दी है। इस दौरान जानवरों के चारे का सामान, पोल्ट्री फार्म तथा गउशाला में भी जारी रहेगा। गौर रहे कि प्रशासन की ओर से सुबह मंगलवार को पांच से नौ बजे तक उक्त डील दी गई थी। अभी तक इस दौरान अन्य किसी को कोई ढील नही दी गई है।

Written By
The Punjab Wire