Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

नशे व कोरोना वायरस के खिलाफ लोगो को जागरुक करने के लिए चलाई जागरुकता मुहिंम

नशे व कोरोना वायरस के खिलाफ लोगो को जागरुक करने के लिए चलाई जागरुकता मुहिंम
  • PublishedMarch 19, 2020

गुरदासपुर। नशे व कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए वीरवार को गुरदासपुर शहर के मोहल्ला इस्लामाबाद, गीता भवन रोड व मोहल्ला बाल्मीकि में जागरुकता मुहिंम चलाई गई।

एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के नेतृत्व में नशे व कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से रोड शौ के रुप में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को जागरुक किया गया। नशे पीडि़तों को कोरोना वायरस से अधिक जागरुक होने की जरुरत है। उन्हें नशा छुड़ाओं केंद्र में अपना इलाज करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की हिदायतों पर जिला प्रशासन की ओर से नशे के कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा ने कहा कि कैप्टन सरकार ने नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया हुआ है। इस लिए नशे के सौदागर यह कारोबार छोड़ दें। इस मौके पर एडीसी (ज) तेजिंदरपाल सिंह संधू, चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा, एसडीएम दीनानगर रमन कोछड़, सिविल सर्जन डा. किशन चंद, डिप्टी डीईओ (प) बलबीर सिंह, परमिंदर सिंह, हरचरण सिंह कंग, डीएसपी सुखपाल आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire