Close

Recent Posts

ਆਰਥਿਕਤਾ ਦੇਸ਼

एयर इंडिया के निजीकरण पर विमानन मंत्री का बयान अत्यधिक नुकसानदेह: कर्मचारी संघ

एयर इंडिया के निजीकरण पर विमानन मंत्री का बयान अत्यधिक नुकसानदेह: कर्मचारी संघ
  • PublishedNovember 30, 2019

एयर इंडिया के निजीकरण पर विमानन मंत्री का बयान अत्यधिक नुकसानदेह: कर्मचारी संघ

नयी दिल्ली, 29 नवंबर । विमान मंत्री के ब्यान पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी संगठन ने गुरुवार को नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से हाल में राज्यसभा में दिए गए  ब्यान को “अत्यधिक नुकसानदेह” बताया है। उन्होने कहा कि इस बयान से राष्ट्रीय विमानन कंपनी को “भारी वित्तीय परिणाम” भुगतने पड़ सकते हैं।
गौर रहे कि पुरी ने अपने बयान में कहा था कि अगर एयर इंडिया का निजीकरण नही हो सका, तो उसे बंद करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में विमानन उद्योग के कर्मचारी गिल्ड ने कहा, “नागर विमानन मंत्री की तरफ से आया … यह बयान अत्यधिक नुकसानदेह है, इस समय इसकी कोई जरूरत नहीं थी और एयर इंडिया पर इसके भारी वित्तीय प्रभाव हो सकते हैं। इस बयान को देखते हुये एयर इंडिया से यात्रा करने वाले यात्री मार्च 2020 या उससे पहले ही अपनी बुकिंग को रद्द करना शुरू कर सकते हैं अथवा संभावित यात्री सीट बुक करने आगे नहीं आयेंगे।’’ पत्र में कहा गया है कि बयान के गंभीर नतीजों को देखते हुए, यह एयर इंडिया के हित में होगा कि माननीय मंत्री अपना यह बयान वापस लें और भविष्य में इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचें।

Written By
The Punjab Wire