भारी बारिश के बावजूद भाजपाईयों के विशाल जनसमूह ने नड्डा का पलकें बिछा किया स्वागत
अमृतसर : 20 फरवरी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा (जगत प्रकाश नड्डा) अपना पद भार संभालने के बाद पहली बार गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे । अमृतसर पहुँचने पर जे.पी. नड्डा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी उपस्थित थे । भारी बारिश के बावजूद अमृतसर पहुँचने पर शहर के मुख्य द्वार गोल्डन गेट पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं के विशाल समूह ने अपने हरमन प्यारे राष्ट्रिय अध्यक्ष का फूलों की वर्षा व जयघोष के गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया ।
इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी प्रभात झा, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश कुमार, केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश, राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, विजय सांपला, मनोरंजन कालिया, राजिंदर भंडारी, मदन मोहन मित्तल, तीक्षण सूद, दिनेश कुमार बब्बू, अरुण नारंग, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, प्रवीन बंसल, दयाल सिंह सोढ़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता, नरिंदर परमार, राजेश बागा, मोहिंदर भगत, उमेश शाकर, आर.पी. मित्तल, प्रदेश सचिव सुभाष शर्मा, रेनू थापर, राकेश गिल, उमेश शारदा, परमिंदर शर्मा, मोना जैसवाल, गुरदेव देबी, प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, अनिल जोशी, पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, राजिंदर मोहन सिंह छीना, प्रदेश प्रवक्ता राजेश हनी, केवल गिल, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा रीना जेटली, पूर्व भाजपा अध्यक्ष नरेश शर्मा, आनंद शर्मा, पूर्व, चैयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट संजीव खन्ना, जिला महामंत्री डॉ. राम चावला, राजेश कंधारी, अनुज सिक्का, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी जनार्दन शर्मा, हरविंदर संधू ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का स्वागत किया I इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा को दोशाला पहना कर व गदा देकर सन्मानित किया I
जे.पी. नड्डा गोल्डन गेट से कार्यकर्ताओं के एक विशाल जन-समूह के साथ हयात होटल पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रदेश की कोर कमेटी व जिला कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ परिचय बैठक की । इसके उपरंत जे.पी. नड्डा सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने व गुरु का शुक्रिया अदा कर गुरु का आशीर्वाद लेंने पहुंचे । सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में शिरोमणि कमेटी द्वारा जे.पी. नड्डा को सिरोपा व श्री हरिमंदिर साहिब का मॉडल देकर सन्मानित किया गया। इसके बाद जे.पी. नड्डा श्री दुर्गियाना तीर्थ में नतमस्तक होकर भगवान् श्री लक्ष्मीनारायण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री दुर्गियाना तीरथ कमेटी द्वारा जे.पी. नड्डा को दोशाला देकर सन्मानित किया गया । इसके उपरंत नड्डा भगवान श्री वाल्मीकि तीर्थ में नतमस्तक होंने पहुंचे जहाँ उन्होंने भगवन वाल्मीकि जी के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया । भगवान वाल्मीकि तीर्थ कमेटी द्वारा नड्डा जी को सन्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष जरनैल सिंह ढोट, संजीव खोसला, डॉ. राकेश शर्मा, सुखमिंदर पिंटू, अमन ऐरी, दविंदर पहलवान, अरविन्द शर्मा, सलिल कपूर, सरबजीत शंटी, कुमार अमित, ओम प्रकाश अनार्य, मनोहर सिंह, अविनाश शैला, मीनू सहगल, शेखर लूथरा, गौतम अरोड़ा, अलका शर्मा, एकता वोहरा, अमरीश कपूरिया, डॉ. राजेश राममूर्ति, अश्वनी वशिष्ठ, सुधीर श्रीधर, अजय अरोड़ा, मोहित महाजन, जोगिन्दर वाही, गौरव भंडारी, पवन खन्ना, विधु पुरी, सुभाष नरूला, मंडल अध्यक्ष राकेश महाजन, बॉबी वेरका, रमन शर्मा, कुलवंत सिंह, पवन मंगा, गुरदेव सिंह, अश्वनी मेहता, राम पाल मेहरा, अतुल मेहरा, चरणजीत सिंह, कपिल शर्मा, सुशील देवगन, सुभाष सूद, रमेश पप्पू, अश्वनी बावा, वरिंदर भट्टी, रोमी चोपड़ा, संदीप बहल, तरुण जस्सी, मानिक अली, तरुण अरोड़ा, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे I