Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

पंजाब सरकार हुनरमंदों का आर्थिक जीवन स्तर उंचा उठाने के लिए प्रयत्नशील- तृप्त बाजवा

पंजाब सरकार हुनरमंदों का आर्थिक जीवन स्तर उंचा उठाने के लिए प्रयत्नशील- तृप्त बाजवा
  • PublishedFebruary 15, 2020

16 फरवरी को भी मेला लगाए जाने की बाजवा ने की घोषणा

गुरदासपुर। क्षेत्रिय सरस मेले के 12वें दिन शनिवार को लोगों ने बड़ी संख्या में मेले में शिरकत की। समारोह में कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा व हलका गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, एडीसी रणबीर सिंह मूधल, चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा, चेयरमैन रविनंदन सिंह बाजवा, चेयरमैन बलजीत सिंह पाहड़ा विशेष रुप से शामिल हुए। मेले में 22 राज्यों से आए कारीगरों के लगाए विभिन्न स्टाल व सभ्याचारक कार्यक्रम मेहमानों द्वारा देखा गया। मंत्री बाजवा ने मेले में लोगों की शिरकत को देखते हुए 16 फरवरी को भी मेला लगाए जाने की घोषणा कर दी।

जिला प्रशासन द्वारा इस बार नई पहलकदमी करते हुए मेले में लक्की ड्रा निकाला गया। पहला इनाम मंत्री बाजवा, दूसरा विधायक पाहड़ा व तीसरा इनाम चेयरमैन बलजीत सिंह पाहड़ा ने निकाला। आलटो कार लाटरी नंबर 76685,दूसरा इनाम बुल्ट मोटरसाइकिल लाटरी नंबर 71647 व तीसरा इनाम लाटरी नंबर 67426 का रहा। जिसका एकि्टवा स्कूटरी का इनाम था। शनिवार को पंजाब, उत्तराखंड,महाराष्ट्र, आंध्रा प्रदेश, असाम व त्रिपुरा के कलाकारों ,गायक, कलाकार सुभाष सूफी व पंजाबी गायका गुरलेज अ तर व गायक कुलविंदर कैली ने खूबसूरत सभ्याचारक कार्यक्रम पेश कर समां बांधा।

मंत्री बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार हुनरमंद लोगों का आर्थिक जीवन स्तर और ऊंचा उठाने के लिए प्रयत्नशील है। सरकार के प्रयासों से खासकरके ग्रामीण क्षेत्रों में काम करती महिलाओं के हुनर इस मेले का श्रृंगार होते हैं और लोगों के सहयोग से इनको और उत्साह मिलता है। राज्य सरकार हुनरमंद लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से ऐसे प्लेटफार्म मुहैया करवा रही है और इस कार्य को आगे भी जारी रखा जाएगा।

विधायक पाहड़ा ने 12 दिन तक चले इस मेले में लोगों द्वारा लगातार पहुंचने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों की शिरकत से ही मेले लगाने का उद्देश्य पूरा होता है। खास करके नई पीढ़ी अपने अमीर विरसे से अवगत होती है। इस मौके पर एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल, अमनप्रीत सिंह संधू, लखविंदर सिंह रंधावा, केपी पाहड़ा, ओंकार सिंह, सिकंदर सिंह, सुरिंदर शमर,दर्शन महाजन, सुच्चा सिंह, सौभाग्य वर्धन, कंवलजीत सिंहटोनी, हरमनप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह सैनी, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire