ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

हरीजन समाज के बारे में अभद्र टिप्पनी करने पर एसएसपी को सौंपा मांग पत्र

हरीजन समाज के बारे में अभद्र टिप्पनी करने पर एसएसपी को सौंपा मांग पत्र
  • PublishedFebruary 8, 2020

गुरदासपुर। सोशल मीडिया पर हरीजन समाज के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में शनिवार को अनुसूचित जाति संस्थाओं ने एसएसपी गुरदासपुर को मांग पत्र सौंपा। जिसमें डा. अंबेदकर चेतना मंच दीनानगर, श्री गुरु रविदास सभा दीनानगर, भगवान बाल्मीकि सभा गुरदासपुर, भारती मूल निवासी फ्रटं गुरदासपुर व अन्य अनुसूचित जाति सभाएं शामिल थी।

इस संबंधी उक्त संगठनों की ओर से शिकायत पत्र में लिखा गया कि ब्राहम्ण सभा गुरदासपुर तथा अन्य हिंदू संगठनों की ओर से आपकों गत दिवस दी गई शिकायत में शब्द सोची समझी साजिश के तहत अपमानित करने और मानयोग सुप्रीम कोर्ट, मानयोग हाई कोर्ट, भारतीय संविधान की अवमानना करते हुए, भारतीय गृह मंत्रालय और भारतीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की उलंघन्ना है।

इस संबंधी केवल कृष्ण व सुरिंदर चौधरी ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर जिस शब्द का इस्तेमाल किया गया है, उसका वह विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रचारित करके अनुसूचित जाति समाज को सोची समझी साजिश के तहत अपमानित करने व सुप्रीट कोर्ट, हाई कोर्ट,संविधान की अवमानना करते हुए, भारतीय गृह मंत्रालय व भारतीय समाज न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के आदेशों की अवहेलना की गई है। जिस कारण विभिन्न संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Written By
The Punjab Wire