ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय बलिदान दिवस आयोजित

मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय बलिदान दिवस आयोजित
  • PublishedJanuary 30, 2020

डीसी उज्जवल ने शहीदों , संग्रामियों व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को श्रद्धा समुन किए अर्पित

गुरदासपुर। देश की स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जान न्यौछावर करने वाले शहीदों, संग्रामियों व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस संबंधी जिला स्तरीय समारोह मिनी सचिवालय में करवाया गया। जिसमें बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी और सायरन बजाकर दो मिनट का मौण धारण भी किया। 

डीसी उज्जवल ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज के दिन हमें प्रण करना चाहिए कि शहीदों द्वारा संजोए सपने साकार करें और देश की मजबूती के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की शिक्षाएं आज भी पूरी तरह से प्रसंगिक है और हमें उनकी शिक्षाओं से मार्गदर्शन लेना चाहिए। देश की उन्नति व विकास के लिए हमें अपने अपने क्षेत्र में साकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए और देश में अमन,शांति व भाईचारक सांझ को बरकरार रखना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल्ल, सहायक कमिश्नर (शिकायतें) रमन कोछड़, जिला माल अधिकारी अमनपाल सिंह, एसपी (हेड क्वार्टर) नवजोत सिंह संधू, डीएसपी रजेश कक्कड़, डीएफएससी सतवीर सिंह, एक्सियन अनूप सिंह, डा. किशन चंद सिविल सर्जन, डीर्ईओ राकेश बाला, जिला भूमि रक्षा अधिकारी हरचरण सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire