Close

Recent Posts

ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जमीन संबंधी धोखाधड़ी करने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज

जमीन संबंधी धोखाधड़ी करने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
  • PublishedJanuary 29, 2020

गुरदासपुर। थाना सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति के बयानों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गुरमीत सिंह पुुत्र जसवंत सिंह निवासी तिब्बड़ी रोड गुरदासपुर ने बताया कि पांच मरले कोटेक महिंदरा बैंक के पास जमीन है। जो आरोपी  मोहन सिंह पुत्र मिलखा सिंह,सतनाम सिंह पुत्र मोहन सिंह,दर्शन कौर पत्नी मोहन सिंह निवासी तिब्बड़ी रोड गुरदासपुर ने उसके पिता से एक मरले की रजिस्टरी जिसमें सारा फ्रंट छह लाख 40 हजार रुपये में रजिस्टरी करवा ली तथा बाकी जगह की रजिस्टरी लिख ली,जो मंजूर होनी बाकी है। 

इस जगह की बाजारी कीमत 30-35 लाख प्रति मरला है। आरोपियों ने गवाहों की उपस्थिति में राजीनामे में 40 लाख रुपये देने स्वीकार किए थे। लेकिन अब आरोपी राजीनामे से भी मुकर रहे हैं। आरोपियों ने मिलकर धोखाधड़ी करने की नीयत से उसके पिता जसवंत सिंह से जमीन खरीदने की कोशिश की गई है। वहीं मामले की जांच कर रहे एसआई ओंकार सिंह ने बताया कि गुरमीत के बयानोंके आधार पर मोहन सिंह,सतनाम सिंह व दर्शन कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

Written By
The Punjab Wire