Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री के समक्ष रखी मेडिकल कालेज खोलने की मांग

भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री के समक्ष रखी मेडिकल कालेज खोलने की मांग
  • PublishedJanuary 28, 2020

मंत्री ने कहा जिले में मेडिकल कालेज खुलवाने की पूरी कौशिश करेगें।

राज्यमंत्री के समक्ष दोदवां कैंपस का मुद्दा उठाया

गुरदासपुर। सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश के गुरदासपुर दौरे के दौरान वह भाजपा के पूर्व जिला प्रधान बाल कृष्ण मित्तल के निवास स्थान पर पहुंचे। जिला प्रधान परमिंदर सिंह गिल के चंडिगढ़ में मीटिंग में व्यस्त होने के कारण राज्य मंत्री का स्वागत बाल कृष्ण मित्तल ने किया। 
मित्तल की अध्यक्षता में भाजपा की ओर से राज्यमंत्री के समक्ष सरहदी जिले के लोगो की मेडिकल कालेज खोलने की मुख्य मांग रखी गई। जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज संबंधी उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा है। इस सरहदी इलाके में वह मैडिकल कालेज खुलवाने की पूरी कौशिश करेगें। 

इसी के साथ साथ राज्यमंत्री के समक्ष दोदवां दीनानगर में आईकेजी पीटीयू कैंपस को पंजाब सरकार द्वारा बंद करने का मुद्दा उठाया गया। जिसे पूर्व सांसद विनोद खन्ना के प्रयासों से खोला गया था। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इस विषय को गम्भीरता से लेने का आश्वासन दिया। गौर रहे कि इससे गणतंत्र दिवस के मौके पर भाजपा गुरदासपुर के जिला प्रधान परमिंदर सिंह गिल की अगवाई तले पंजाब के राज्यपाल वी. पी सिंह बदनौर को भी मांग पत्र सौंपा गया था। जिस संबंधी उन्होने भी गंभीरता से इस ​विषय को देखने की बात कही थी। 

इस मौके पर जिला महामंत्री अरुण कुमार बिट्टा, राजेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जोगिंदर सिंह छीना, जिला सचिव प्रवीण कुमार,उप प्रधान जितेंद्र परदेसी,विकास गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अल्का महंत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह बग्गा, पार्षद राम लाल, रजिंद्र बैंस, सतीश महाजन, आईटी सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष पंडित विनोद कालिया, जिला मीडिया सह इंचार्ज अतुल महाजन, गुलशन सैनी,जगजीत सिंह जग्गी, रजिंद्र कुमार, आशु महाजन,हैप्पी गुरदासपुरीया,केवल कलोत्रा, राहुल केहड, रोहित उप्पल, विनोद कुमार,उमेश्वर महाजन  सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Written By
The Punjab Wire