ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई, आईजी परमार ने झंडा लहराने की रस्म अदा की

गणतंत्र  दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई, आईजी परमार ने झंडा लहराने की रस्म अदा की
  • PublishedJanuary 24, 2020

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल वी ​पी सिंह बदनौड होगें मुख्य मेहमान, सभी तैयारियां मुकम्मल-डीसी विपुल उज्जवल

गुरदासपुर। शुक्रवार को नवदीप सिंह खेल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के तैयारियों को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई। इस मौके पर आईजीपी बार्डर रेंज एसपीएस परमार की ओर से झंडा लहराने की रस्म अदा की गई। इस मौके पर उनके साथ डीसी विपुल उज्जवल तथा एसएसपी स्वर्णदीप सिंह भी मौजूद थे। 
परेड़ कामांडर की अगवाई डा महताब सिंह आईपीएस ने की। जिसमें पंजाब पुलिस, चंडिगढ़ तथा हरियाणा पुलिस, पंजाब होम गार्डस पूर्व फौजी, एनसीसी गर्लज, गाईड्स,बैंड और स्काउट की टुकड़ियों की ओर से शानदार मार्च पास्ट किया गया तथा मुख्य मेहमान को सलामी दी गई।

इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने डंबल पीटी, भंगड़ा, लोक नाच, पीटी शो आदि फुल ड्रेस में रिहर्सल की। डीसी विपुल उज्जवल ने संबोधित करते हुए कहा कि जैसे आज बच्चों की तरफ से फुल ड्रेस रिहर्सल में अच्छी परफॉर्मेंस दी गई है इसी तरह 26 जनवरी वाले दिन भी मुख्य मेहमान गवर्नर वी पी सिंह बदनौड़ के सामने अच्छा परफॉर्मेंस किया जाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियों को अच्छी तरह से देखा और जांचा भी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हमारा देश महान है । हमें अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में भाग लेना चाहिए।

इस मौके पर एडीसी तेजिंदर पाल सिंह संधू,एसडीएम सकत्तर सिंह बल, सहायक कमिश्नर रमन कोछड़, गुरसिमरन सिंह ढिल्लों, मैडम अमनदीप ​कौर, अमनपाल सिंह जिला माल अफसर, नवजोत सिंह एसपी (हैड़), आर टी ए बलदेव सिंह, एईटीसी राजविंदर कौर बाजवा, डिप्टी डायरेक्टर बलविंदर सिंह, सिवल सर्जन डा किश्न चंद, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बाला के इलावा विभिन्न विभागों के मुखी मौजूद थे। 

Written By
The Punjab Wire