विधायक पाहड़ा ने हयातनगर कालोनी में पंचायत सदस्यों व वर्करों के साथ की बैठक
गुरदासपुर, 7 दिसंबर (मनन सैनी)। मैंने जो वादा किया,उसे पूरा किया है, आगे भी हलके के लोगों की सेवा में इसी तरह समर्पण रहूंगा। उक्त विचार हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने हयातनगर कालोनी में पंचायत सदस्यों व वर्करों के साथ की गई बैठक को संबोघित करते हुए व्यक्त किए।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि हलके की जनता को वह अपना परिवार मानते हैं। इसलिए वह अपने परिवार को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे और उनको हर सुविधा प्रदान करने के लिए हरेक समय तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए गए हैं। हलके के लोगों ने जिस भी समस्या को उनके ध्यान में लाया उसे हल किया गया है। गांवों में पानी की निकासी की समस्या काफी देखने को मिलती थी। उसे स्थाई तौर पर हल कर दिया गया है। गांवों में थापर माडल स्कीम के तहत छप्पड़ों का नवीनीकरण करवाया गया है। वहीं गलियों नालियों के अलावा गांवों में सड़कों की मुरम्मत करवाई गई है। जबकि गांवों में पार्कों, खेल ग्राउंडों आदि का भी निर्माण करवाया गया है। ताकि युवाओं को खेलों की तरफ प्रोत्साहित किया जा सका। इस मौके पर चेयरमैन सोनू बाजवा,सरपंच कुलवंत कौर,बलजीत सिंह, पूर्व सरपंच मनोहर लाल, शहीद मसीह,वेलबट मसीह,नागी, गुरदेव मसीह,दर्शन कुमार,जसविंदर सिंह,महिंदर सिंह, मोहन सिंह व अन्य गांव वासी उपस्थित थे।