गुरदासपुर, 30 नवंबर। विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व शिक्षा मंत्री प्रगट सिंह की तस्वीर पर लालीपोप के हार पहनाकर रोष प्रदर्शन किया। इसके साथ ही लोगों को लालीपाप बांटे गए।
डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन के प्रदेश नेता अमरजीत शास्त्री, पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के प्रदेश उप प्रधान अमर क्रांति ने बताया कि पंजाब सरकार ने झूठी घोषणाओं की झड़ी लगाई हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार उच्च शिक्षा विभाग की गेस्ट फेक्लटी, पार्ट टाईम, कंट्रेक्ट पर सरकारी कालेजों में पिछले 15 से 20 वर्षो से काम करते अस्थायी प्रोफेसरों के खिलाफ अपनाई विरोधी नीतियों से पूरे पंजाब के सरकारी कालेजों में पिछले 29 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। लेकिन अभी तक पंजाब सरकार के कान पर जूं नहीं सिरक रही है। पंजाब सरकार नौकरियों को सुरक्षित करने के लिए लिखित देने की बजाए हमें हर बार लालीपोप देकर केवल समय व्यतीत कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पहल के आधार पर बिना किसी शर्त के सरकारी कालेजों में कार्यरत गेस्ट-फेक्लटी, पार्ट टाइम, कंट्रेक्ट सहायक प्रोफेसरों की नौकरियां सुरक्षित करें और रिक्त पड़ी पोस्टों प ही भर्ती करें। भर्ती करनेे से पहले पंजाब के युवाओं के लिए हरियाणा व अन्य राज्यों की तर्ज पर पंजाब का कोटा निर्धारित किया जाए। इस मौके पर जिला प्रधान मनी भट्टी, कालेज नेता रवि सिद्धू, पंकज कुमार, मारवी, प्रिया आदि उपस्थित थे।