Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

तेजी से बढ़ रही डेंगू मरीजों का आंकड़ा,20 नए मरीज मिले

तेजी से बढ़ रही डेंगू मरीजों का आंकड़ा,20 नए मरीज मिले
  • PublishedNovember 6, 2021

गुरदासपुर। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को 20 नए केस मिले हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 624 तक पहुंच गई है। बता दें कि जिले में रोजाना बीस से तीस मरीज डेंगू के मिल रहे हैं। ऐसे में डेंगू की बीमारी बेकाबू होती जा रही है।

उधर जिला एपिडेमियोलाजिस्ट डा. प्रभजोत कौर कलसी ने बताया कि शनिवार को 3411 घरों में चेकिंग की गई। इसमें से 32 घरों से डेंगू का लारवा मिला। वहीं 20 नए केस डेंगू के मिले हैं। इनमें से दस मरीज गुरदासपुर,पांच बटाला,दो दोरांगला,एक रणजीत बाग,एक भाम,एक भुल्लर से मिले हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों में साफ सफाई रखें। छतों पर पड़े बेकार बर्तनों,टायरों, गमलों में पानी जमा न होने दें। उन्होंने बताया कि एडिज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। इसमें व्यक्ति को बहुत तेज बुखार आता है। कमजोरी, चक्कर आने की वजह से बेहोशी आ सकती है। रोगी के मुंह का स्वाद बदल जाता है और उसे उल्टियां भी आती हैं। सिरदर्द ,बदन दर्द, पीठ दर्द, की भी शिकायत आ सकती है। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखें तो तत्काल डाक्टर से परामर्श लें, क्योंकि मरीज के खून से प्लेटलेट्स घट सकते हैं, इसलिए समय पर इलाज जरुर करवाएं। घर में इलाज कराते हुए कुछ खास बातों का ध्यान रखें। यदि पीने का पानी और कुछ खाने में दिक्कत हो और बार-बार उल्टी आए तो डिहाइड्रेशन का खतरा हो सकता है। ऐसे में ओआरएस का घोल पीना फायदेमंद होगा।

Written By
The Punjab Wire