स्कूल की खंडहर हो चुकी इमारत का विधायक पाहड़ा ने करवाया निर्माण कार्य
गुरदासपुर। गुरदासपुर की वार्ड नंबर 11 में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल की नई इमारत का निर्माण करवाकर विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा स्कूल स्टाफ को समर्पित की गई। इस मौके पर डीईओ हरपाल सिंह भी मौजूद थे।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा लगातार स्कूलों की दशा में सुधार किया जा रहा है। स्कूलों को स्मार्ट बनाने सहित शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि बच्चों को सर्वोच्च शिक्षा दी जाए। ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11 में स्थित प्राइमरी स्कूल की इमारत खस्ता हाल हो चुकी थी। इस मामले को जब उनके ध्यान में लाया गया तो उन्होंने स्कूल की इमारत का निर्माण करवाया। उन्होंने बताया कि आज उनकी ओर से स्कूल की इमारत का उद्घाटन करने के बाद स्कूल को समर्पित कर दी है। इस मौके पर इस मौके पर डीईओ प्राइमरी मदन लाल, डिप्टी डीईओ बलबीर सिंह, एमसी सतिंदर सिंह,प्रिंसिपल गुरमीत कौर,बलबीर सिंह,सुरिंदर शर्मा,सविंदर सिंह,अजीत कुमार,वरुण आनंद,गौरव महाजन,सुरिंदर महाजन,बलविंदर कौर,तृप्ता देवी आदि उपस्थित थे।