Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

विकलांगों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य मंगलवार से शुरु-मोहित महाजन

विकलांगों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य मंगलवार से शुरु-मोहित महाजन
  • PublishedOctober 18, 2021

गुरदासपुर। प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट व श्री सत्य सांई सेवा समिति की ओर से श्री सत्य सांई बाबा के 96वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 26वें निशूल्क राज्य स्तरीय विकलांगों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य 19 अक्टूबर से शुरु किया जा रहा है। गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन डा.मोहित महाजन ने बताया कि राज्य स्तरीय मुफ्त विकलांग कैंप का आयोजन गोल्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमान चौक गुरदासपुर में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 11 नवंबर दिन वीरवार तक है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की टीम विकलांगों को लगने वाले कृत्रिम अंगों के लिए उनका निरीक्षण 12 नवंबर को करेंगे। इसके बाद 21 नवंबर रविवार को मुख्य विकलांग कैंप का आयोजिन किया जाएगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन हुए विकलांगों को कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।

डा. मोहित महाजन ने बताया कि अभी तक 25 कैंपों में 2709 लोगों को कृत्रिम अंग लगाए जा चुके हैं,जोकि एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि कैंप में पंजाब के अतिरिक्त हिमाचल, जम्मू-कश्मीर,हरियाणा,राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के विकलांग भी अपना नाम रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। श्री सत्य सांई बाबा के उपदेश मानव सेवा माधव सेवा को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस विशाल विकलांग कैंप व देव कार्य में जरुरतमंद गरीब लोगों को जागरुक करके वह इसका लाभ उठाने के लिए हम सभी को पुण्य के भागीदार बनना चाहिए।

Written By
The Punjab Wire