रात डेढ़ से सूबह छह बजे तक चार घंटे चला पुलिस का आप्रेशन
गुरदासपुर, 12 अक्तूबर (मनन सैनी)। कस्बा धारीवाल में गायों का बेहरमी से वध कर करने वाले 11 ऐसे आरोपियों को गुरदासपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।। यह सभी आरोपी धारीवाल के गांव कल्याणपुर व बदेशा गांव के बीच आने वाले रास्ते में चल रहे हड्डारोड़ी में जिंदा गायों की हत्या कर रहे थे। क्रूरता से की हत्या के लिए अधमरी की गई तीन गायों को मौके पर पुलिस ने पहुंच कर इलाज के लिए पशु पालन अस्पताल पहुंचाया तथा सभी आरोपियों को काबू किया। जबकि मृत गायों का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर दी प्रीवेंशन आफ क्रूर्रता एक्ट 1960 की पंजाब प्रोहीबेशन गायें सलाटर एक्ट 1955 व धारा 295,428, 429 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने इस हड्डा रोड़ी का मास्टर माइंड नियामत मसीह निवासी तरीजा नगर धारीवाल, रवि निवासी चक्क दीपेवाल धारीवाल, विक्की, रवि , थामस मसीह, जैसम मसीह , जोनी, बलकार मसीह सभी निवासी तरीजा नगर धारीवाल, वसीक निवासी ननौटा सहारनपुर उत्तर प्रदेश, तनवीर पुत्र रवीक निवासी ननौटा सहारनपुर उत्तर प्रदेश, नासक पुत्र आरिफ निवासी ननौटा सहारनपुर उत्तर प्रदेश पर मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंधी एसएसपी डा. नानक सिंह को गुप्त सूचना मिली थी की कि कुछ लोग जिंदा गायों को गांव कल्याणपुर में ले जाकर वहां पर उनका कत्ल करके कच्चा मास पैकेट में बंद करके उसे अन्य स्थानों में बेचते है। अगर पुलिस सोमवार व मंगलवार की मध्यरात्रि गांव कल्याणपुर में रेड करें तो बाहर से आने वाली गायों को जिंदा बरामद किया जा सकता है।
वहीं डीएसपी राजेश कक्कड़, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज विश्वामित्र, थाना सदर गुरदासपुर के एसएचओ जितेंद्र कुमार और थाना धारीवाल के एसएचओ अमनदीप सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स शामिल थी। यह ऑपरेशन रात दो बजे शुरू होकर सुबह पांच बजे खत्म हुआ। पुलिस ने काफी बड़ी मात्रा में जिंदा व घायल गायें बरामद की, जबकि इसके साथ ही गायों के ऐसे अंग भी बरामद किए गए, जिनसे मांस निकालने की तैयारी शुरु कर दी गई थी। पुलिस के करीब 40 से अधिक जवानों ने इस आप्रेशन को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस को तीन मृतक गाय, तीन जिंदा गाय, एक जख्मी गाय तथा एक बछड़ा प्राप्त हुआ।
एसएसपी डा. नानक सिंह ने बताया कि यह पूरा आप्रेशन पुलिस ने खुद किया है। जबकि सोमवार रात्रि डेढ़ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक पुलिस के 40 जवान इस पूरे आप्रेशन में लगे रहे, हालांकि जैसे ही पुलिस ने आप्रेशन किया तो कुछ नेता इस पूरे प्रकरण का श्रेय लेने के लिए अपनी नेतागिरी चमकाते दिखाई दिए।
उधर एसएसपी गुरदासपुर डा. नानक सिंह का कहना है कि मामले के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे होने वाले अहम खुलासे भी किए जाएंगे। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है।