हवाई फायर करने वाले पांच के खिलाफ केस दर्ज
गुरदासपुर। शनिवार देर रात जेल रोड पर स्थित रेड तंदूर चिकन पर हवाई फायर करने पर पांच आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला ढाबा मालिक समेत अन्यों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार पुत्र देवी शरण निवासी स्कीम नंबर पांच इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कालोनी जेल रोड गुरदासपुर ने बताया कि वह सरकारी प्राइमरी स्कूल मीरपुर में हैड टीचर है। शनिवार की रात दस बजे रेड तंदूर चिकन के मालिक मनदीप सिंह का फोन आया कि उसकी दुकान पर आ। जब वह मनदीप की दुकान पर पहुंचा तो मनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र मेवा राम निवासी तिब्बड़ी हाल सिटी गुरदासपुर तथा तीन अज्ञात व्यक्ति ने शराब पी रखी थी। जो उसको धमकियां देने लगे वह उसकी बदली बठिंडा में करवा देंगे तथा गाली गलौज करने लगे।
जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान हरप्रीत ने पिस्तौल से दो हवाई फायर कर दिए और उसे जान से मारने की धमकियां देने लगे। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। मामले की जांच कर रहे एएसआई मदन गोपाल ने बताया कि पीडि़त के बयानों के आधार पर मनदीप सिंह,हरप्रीत सिंह व तीन अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।