विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा एवं चेयरमैन रमन बहल को सौंपा मांग पत्र
गुरदासपुर, 6 सितंबर (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर का विभाजन कर बटाला को नया जिला बनाने के प्रस्ताव के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरदासपुर की ओर से सर्वसम्मति से मता पास कर सात सितंबर मंगलवार को काम काज ठप्प रखने का निर्णय लिया गया। यह फैसला जिला बार एसोसिएशन की ओर से प्रधान एडवोकेट राकेश कुमार शर्मा की ओर से बुलाई गई मीटिंग में लिया गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान एडवोकेट राकेश शर्मा ने बताया कि जिला गुरदासपुर का पहले भी विभाजन कर एक अलग जिला पठानकोट कर दिया गया। अब सरकार की ओर से दोबारा गुरदासपुर जिले का विभाजन करने का जो प्रस्ताव लाया जा रहा है वह बिलकुल गलत है। जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला बार एसोसिएशन गुरदासपुर के सदस्यों की ओर से सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि 7 सितंबर को कामकाज ठप्प रखा जाएगा। उन्होनें कहा कि एसोसिऐशन की ओर से गुरदासपुर के विधायक बरिंदमीत सिंह पाहड़ा एवं पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल को मांग पत्र दिया गया है। इस संबंधी मंगलवार को दोबारा एसोसिएशन की बैठक होगी जिसमें विरोध की अगली रुपरेखा तैयार की जाएगी। एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री से भी मुलाकात के लिए समय मांगा जाएगा परन्तु गुरदासपुर जिले का विभाजन नही होनें दिया जाएगा।