Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिले में पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली

जिले में पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली
  • PublishedAugust 19, 2021

34 हजार से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

गुरदासपुर। वीरवार को 4011 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। इसमें पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है।सिविल सर्जन डा.हरभजन राम मांडी ने बताया कि जिले में अब तक 881235 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 22270 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिल चुकी है। वहीं 797 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि जिले में अब तक 21449 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 24 रह गए हैं। जबकि 2049 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी पेंडिंग हैं।

उधऱ जिला टीकाकरण अधिकारी डा.अऱविंद मनचंदा ने बताया कि वीरवार को जिले में सौ से अधिक सेंटरों पर 34 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही सेंटरों के बाहर बड़ी संख्या में लाइनों में आकर खड़े हो जाते हैं। यही कारण है कि जितना भी वैक्सीन का स्टाक आ रहा है, वह सारा का सारा एक ही दिन में खत्म हो रहा है।

Written By
The Punjab Wire