गुरदासपुर, 5 अगस्त (मनन सैनी)। सरकार द्वारा कुछेक मांगें स्वीकार करने पर सरकारी डाक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। इस कारण वीरवार को सिविल अस्पताल गुरदासपुर सहित जिले के अन्य पीएचसी,सीएचसी व सरकारी डिस्पेंसरियों में इलाज के लिए मरीज पहुंचे। बता दें कि डाक्टरों की पिछले करीब डेढ़ माह से हड़ताल चली आ रही थी। हालांकि बीच बीच में डाक्टरों द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए पैरलल ओपीडी शुरु की गई थी। जिसमें डाक्टरों ने खुद की जेब से खर्च कर मरीजों को दवाई भी उपलब्ध करवाई थी। इसके बाद वित्त मंत्री के साथ हुई बैठक बेनतीजा रहने के बाद सोमवार से डाक्टर सिविल सर्जन दफ्तर सहित जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कामकाज ठप कर हड़ताल पर बैठे हुए थे। इस दौरान मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना पड़ा। मगर वीरवार को हड़ताल खत्म होने से यहां मरीजों को राहत मिली। वहीं सिविल अस्पताल गुरदासपुर में विभिन्न बीमारियों के चेकअप व मेडिकल सर्टीफिकेट बनवाने आने वाले लोगों की काफी भीड़ देखने मिली।
वीरवार को सिविल अस्पताल में 300 ओपीडी रही। हालांकि अधिकतर लोगों को डाक्टरों की हड़ताल खत्म होने की जानकारी नहीं थी। जिस कारण ओपीडी कम रही है। पहले ओपीडी 700 के करीब रोजाना रहती थी। वहीं सरकारी ओपीडी खुलने से सरकारी खजाने का भी मुंह खुला है। डेढ़ महीने से सरकारी ओपीडी पूरी तरह से बंद करके रखी हुई थी।