पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच की शुरु
गुरदासपुर, 3 अगस्त (मनन सैनी)। पैदल घर को जा रही सेवा केंद्र की मुलाजिम महिला से पर्स छीनकर लुटेरे फरार हो गए। उधऱ महिला की शिकायत पर थाना दीनानगर की पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पूनम देवी पुत्री प्रवीन सिंह निवासी मीरपुर ने बताया कि वह गुरदासपुर डीसी आफिस में स्थित सेवा केंद्र में बतौर कंप्यूटर आपरेटर काम करती है। शाम पांच बजे छुट्टी होने के बाद वह रोजाना की तरह बस पर सवार होकर बयानपुर पहुंच कर पैदल अपने घर को जा रही थी। करीब 6.45 बजे जब वह अपने गांव से थोड़ा पीछे बटालिए टायल हाउस की दुकान के पास पहुंची तो पीछे से एक मोटरसाइकिल काले रंग का बिना नंबरी पर सवार होकर आए दो नौजवानों में से पीछे बैठे नौजवान ने उसका पर्स झपट लिया। इसके बाद लुटेरे फरार हो गए। पर्स में एक मोबाईल,आधार कार्ड,पैन कार्ड,एटीएम यूको बैंक,आई कार्ड व 30 हजार रुपये नकदी थी। मामले की जांच कर रहे एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।