शिक्षा अधिकारी का कहना आने वाले दिनों में 100 फ़ीसदी होगा बच्चों का आंकड़ा
गुरदासपुर, 26 जुलाई (मनन सैनी)। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की वजह से जहां पर राज्य सरकार की ओर से स्कूल बंद कर दिए गए थे वहीं सोमवार को जिले भर में सभी स्कूलों को खोल दिया गया। हालांकि इस दौरान राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक कोविड-19 नियमों का पूरा पालन जरूरी था। जिसके चलते शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल को सैनिटाइज करवाना बच्चों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना आदि शामिल था वही पहले दिन गुरदासपुर के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या महज 50 फ़ीसदी ही रही। जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह के मुताबिक कोरोनावायरस वैश्विक महामारी काल के दौरान पहले दिन स्कूल खुला है जिसके चलते बच्चों की संख्या कम रही है । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बच्चों की संख्या पूरी हो जाएगी इसके लिए लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया जा रहा है।