Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

श्री ब्राहमण सभा जिला गुरदासपुर की जिला कार्यकारिणी भंग

श्री ब्राहमण सभा जिला गुरदासपुर की जिला कार्यकारिणी भंग
  • PublishedJuly 21, 2021

8 अगस्त को नए जिलाध्यक्ष हेतु होगा चुनाव

जिलाध्यक्ष मनमोहन डोगरा अपने नाम के साथ जिलाध्यक्ष का नाम प्रयोग करने अधिकारी नहीं होंगे

गुरदासपुर, 21 जुलाई (मनन सैनी)। स्थानीय श्री ब्राहमण सभा में जिला ब्राहमण सभा पंजाब की जिला स्तरीय की मीटिंग पंजाब महासचिव राम लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें लगभग 8 युनिटों से पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान जिलाध्यक्ष मनमोहन डोगरा का कार्यकाल समाप्त होने उपरांत नए जिलाध्यक्ष का चुनाव करवाया जाए जिस संबंधी रोहित शर्मा पूर्व जिला महासचिव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया जिनके नेतृत्व में 8 अगस्त को चुनाव सम्पन्न करवाया जाएगा। एक अन्य निर्णय लिया गया कि अब निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनमोहन डोगरा अपने नाम के साथ जिलाध्यक्ष के पद के नाम का प्रयोग नहीं करेगा।

मीटिंग संबंधी जानकारी देते हुए सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि श्री ब्राहमण सभा पंजाब के संविधान अनुसार प्रत्येक जिलाध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष के लिए मान्य होता है लेकिन मनमोहन डोगरा ने संविधान के विपरीत जाकर अपने कार्यकाल को एक वर्ष के लिए कोरोना काल का सहारा लेकर बढ़ा लिया जोकि पूरी तरह से गल्त है। पदाधिकारियों ने बताया कि जिला गुरदासपुर की बाडी में 11 युनिट है और 3 जुलाई 2021 को युनिटों की मीटिंग में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया था कि जिलाध्यक्ष के पद का चुनाव जल्द करवाया जाए,इसलिए अब जिला कार्यकारिणी को आगामी चुनाव तक भंग कर दिया गया है, जिसके चलते मनमोहन डोगरा किसी भी तरह से जिलाध्यक्ष के पद का प्रयोग नहीं कर सकते और न ही अपने नाम के साथ जिलाध्यक्ष लिखने के अधिकारी होंगे। मीटिंग में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि जिलाध्यक्ष का चुनाव 8 अगस्त को करवाया जाएगा जिसके लिए 1 अगस्त तक नामांकण पत्र प्राप्त किया जाएगा और जिस व्यक्ति ने जिलाध्यक्ष के पद हेतु नामांकण पत्र भरना होगा उसके लिए यह अनिवार्य होगा कि उसके नाम उसके पैतृक युनिट का एक पदाधिकारी पेश करेगा और दूसरे यूनिट के पदाधिकारी उसके नाम का अनुमोदन करेगा और यदि किसी उम्मीदवार द्वारा इस नियम की पालना नहीं की जाती तो उसके नामांकण पत्र को रद कर दिया जाएगा। मीटिंग में रोहित शर्मा फतेहगढ़ चूडिय़ा, राम लाल शर्मा डेरा बाबा नानक, बी.डी.मेहता चौंता, सुदेश शर्मा बहरामपुर, डी.पी.गोसाई पूर्व अध्यक्ष गुरदासपुर व पूर्व महासचिव पंजाब, यशपाल शर्मा स्थानीय अध्यक्ष, कमलजीत शर्मा पूर्व अध्यक्ष व पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला गुरदासपुर, मुकेश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, अरूण शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, रूप लाल जोशी, मित्रा वासू आदि भी उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire