ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

छठे पे कमिशन के विरोध में विभिन्न संगठनों ने सरकार के खिलाफ की गेट रैली

छठे पे कमिशन के विरोध में विभिन्न संगठनों ने सरकार के खिलाफ की गेट रैली
  • PublishedJuly 9, 2021

प्रत्येक वर्ग के साथ पंजाब सरकार कर रही शौषण-बडवाल

गुरदासपुर, 9 जुलाई (मनन सैनी)। शुक्रवार को छठे पे कमिशन के विरोध में विभिन्न संगठनों ने बस स्टैंड गुरदासपुर में पंजाब सरकार के खिलाफ गेट रैली की। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सरप्रस्त रघबीर सिंह बडवाल, जिला प्रधान सावन सिंह व नरिंदर शर्मा, सरबजीत सिंह, लखविंदर सिंह, अमरजीत शास्त्री व मक्खन कोहाड़ ने की।

वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार आज प्रत्येक वर्ग के साथ शोषण करने पर उतर आई है। सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, डीए की बकाया किस्तें सहित एरियर जारी करने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने आदि मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा छठे पे कमिशन को राज्य के वित्त मीडिया के माध्यम से प्रचार करके मुलाजिमों को गफ्फे देने की बात कही जा रही है। वास्तिवक में इस पे कमिशन को तराशने पर पता चलता है कि मुलाजिमों के भत्ते भी घटा दिए गए है। यदि सरकार ने समस्याओं का समाधान न किया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर इमैनूअल नाहर, सतीशपाल सैनी, बलविंदर कौर, सोम सिंह, कुलदीप पूरोवाल, नेक राज सरंगल, बलविंदर कौर, पुनीत सागर, रविंदर कुमार, संजीव सैनी, मेजर सिंह ढिल्लों, विक्रमजीत सिंह, निर्मल सिंह, सतविंदर कौर, गुरदित्त सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire