ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

हयातनगर के सरकारी स्कूलों में 10.32 लाख से बनाए गए स्मार्ट क्लास रुम

हयातनगर के सरकारी स्कूलों में 10.32 लाख से बनाए गए स्मार्ट क्लास रुम
  • PublishedJune 28, 2021

हलके के सभी गांवों में करवाई जाएगी आधुनिक सुविधाएं मुहैया-पाहड़ा

गुरदासपुर, 28 जून (मनन सैनी)। हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से गांव हयातनगर के सरकारी प्राइमरी व हाई स्कूल में संयुक्त सुंदर व बड़ा एंट्री गेट बनाने के साथ ही 5.16 लाख रुपये की लागत से प्राइमरी स्कूल व इतनी ही लागत से हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास रुम बनाए गए हैं। जिनका हलका विधायक द्वारा सोमवार को उद्घाटन किया गया।

हलका विधायक पाहड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत गांव हयातनगर के सरकारी प्राइमरी व सरकारी हाई स्कूल दोनों का एक -एक एंट्रेस गेट तैयार करवाया गया। जिस पर पांच लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसी तरह दोनों स्कूलों में 5.16 लाख -5.16 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट क्लास रुम बनाए गए हैं। ताकि बच्चों का पढ़ाई में रुझान बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि हलके में इसके अलावा भी कई स्कूलों की इमारतों के नवनिर्माण का कार्य चल रहा है। उनका प्रयास है कि हलके में पड़ते सभी स्कूलों की इमारतों का नवीनीकरण करके उसमें आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाईं जा सकें। ताकि बच्चों का पढ़ाई में अधिक से अधिक रुझान बढ़े।इसके बाद हलका विधायक की ओर से गांव वासियों के सहयोग से स्कूल परिसर में छाया व फलदार पौधे भी लगाए गए। इस मौके पर सरपंच कुलवंत कौर, पंच राजिंदर कौर, तेजिंदर सिंह,अमरीक सिंह, संदीप मसीह,कुलजीत सिंह,महिंदर सिंह,जसविंदर सिंह,सोनू बाजवा,दर्शन महाजन,बर्जेश चौपड़ा, बलबीर सिंह,कैप्टन अमरजीत सिंह व डैनियल मसीह आदि उपस्थित थे।  

Written By
The Punjab Wire