Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

एडवोकेट पाहड़ा ने दस लाख रुपए की लागत से बनाई गई आधा किलोमीटर सडक़ का किया उद्घाटन

एडवोकेट पाहड़ा ने दस लाख रुपए की लागत से बनाई गई आधा किलोमीटर सडक़ का किया उद्घाटन
  • PublishedJune 4, 2021

बड़े प्रोजेक्टों पर किया जा रहा काम-एडवोकेट पाहड़ा

गुरदासपुर। पुलिस लाइन के अंदर करीब आधा किलोमीटर सडक़ निर्माण की पिछले लंबे समय से चली आ् रही मांग को हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा पूरा करते हुए करीब दस लाख रुपए की लागत से सडक़ बना दी गई है। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा की ओर से किया गया।

एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि पुलिस लाइन में पड़ते इस रोड की खस्ता हालत के कारण पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा उक्त सडक़ के निर्माण के लिए दस लाख रुपए का फंड मुहैया करवाया गया है। जिससे उक्त सडक़ का निर्माण कार्य पूरा करवा लिया गया है। शुक्रवार को उन्होंने उक्त सडक़ का रस्मी तौर पर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में शहर में अन्य कई विकास प्रोजेक्टों पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। जिनके पूरा होने के बाद शहर की सुंदरता चार चांद लग जाएंगे।

एडवोके पाहड़ा ने कहा कि शहर में गलियों नालियों का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। अब बड़े प्रोजेक्टों पर लगातार काम चल रहा है। इस कड़ी में तिब्बड़ी रोड पर स्कीम नंबर सात में बस अड्डा, हनुमान चौंक, फिश पार्क वगुरु नानक पार्क सहित कई प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। इस मौके पर एसपी नवजोत सिंह, डीएसपी परमिंदर सिंह, एसडीओ निर्मल सिंह, बलविंदर सिंह व गुरबिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire