Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

Good News:- जिले में वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के पार पहुंचा, 2.79 लाख से ज्यादा लोगों को पहली एवं 71 हजार से ज्यादा लोगों को लगी दूसरी वैक्सीन

Good News:- जिले में वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के पार पहुंचा, 2.79 लाख से ज्यादा लोगों को पहली एवं 71 हजार से ज्यादा लोगों को लगी दूसरी वैक्सीन
  • PublishedMay 11, 2021

कोरोना से नौ मौतें,143 नए पाजिटिव मरीज मिले

,गुरदासपुर, 11 मई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर के लिए अच्छी खबर है कि जिला एवं स्वस्थ्य विभाग की टीम की ओर से बिना थकें, बिना रुके, बिना छुट्टी लिए अपने जिले के लोगो को वैक्सीन लगाने का आंकड़ा साढ़े तीन लाख से पार कर लिया है। जिले में मंगलवार तक कुल 3 लाख 50 हजार 989 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जिसमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 2 लाख 79 हजार 785 है जबकि दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 71 हजार 204 दर्ज की गई है। वैक्सीन संबंधी पेश आ रही मुश्किलों के बावजूद यह आंकड़ा पाना विभाग के लिए चुनौती से कम नही था। परन्तु स्वस्थ्य विभाग के जिला टीकाकर्ण अफसर डाॅ अरविंद मनचंदा एवंं डिप्टी कमिश्रनर गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक की ओर से वैक्सीनेशन संबंधी विशेश रुची लेने पर यह टारगेट अचीव किया गया है।

वैक्सीन की कमी के चलते रोज उच्च अधिकारियों के साथ सभी हथकंडे अपना लिए जा रहे है डोज
गौर रहे कि पूरे पंजाब में वैक्सीन की कमी के चलते पिछले कुछ दिन वैक्सीन नही आ पाया था। परन्तु स्वस्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन खासकर डिप्टी कमिश्नर की ओर से सभी तरह के प्रयत्न कर लोगों के लिए वैक्सीन सप्लाई को निरंतर बनाने की कौशिश की जा रही है।

जिला टीकाकर्ण अधिकारी डाॅ अरविंद मनचंदा ने बताया कि जिले में मंगलवार को 7135 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। इनमें से गुरदासपुर में 879,कलानौर में 766,फतेहगढ़ चूडिय़ां 637,ध्यानपुर 520, नरोट मज्जा सिंह में 578, बटाला 1010, भाम 567,रणजीत बाग 470,भुल्लर 560,बहरामपुर 679,दोरांगला 339 व काहनूवान में 130 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है।

वहीं मंगलवार को नौं कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत, 143 पाए गए संक्रमित
वहीं मंगलवार को कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई है। जबकि 143 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं 97 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने बताया कि जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है। 575 लोगों की अब तक कोरोना से जान चली गई है। यह आंकड़े डरावने हैं,इसलिए नियमों का पालन करें। तभी हम इन आंकड़ों को रोक पाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 562369 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 541079 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 17620 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि 15303 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर से 9362,ट्रूनेट से 114,एंटिजन से 5526 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।वहीं 2618 जिले संबंधित मरीज बाहरी जिलों में मिले हैं। जिले में अब 3670 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

Written By
The Punjab Wire