गुरदासपुर, 5 मई (मनन सैनी)। राज्य में सेहत विभाग के राष्ट्रीय सेहत मिशन के अधीन अपनी सेवाएं रेगुलर करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे मुलाजिमों द्वारा की गई हड़ताल के बाद सेहत मंत्री पंजाब के आहवान पर बुधवार को एनआरएचएम इंप्लाईज एसोसिएशन पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष डा. इंद्रजीत सिंह राणा सहित साथियों की बैठक हुई। बैठक में डा. राणा के साथ अमरजीत सिंह डायरेक्टर सेहत व परिवार भलाई, डायरेक्टर एनएचएम, डायरेक्टर फाइनांस, मैनेजर एचआर सहित एसोसिएशन से अन्य नेता मौजूद थे।
मुलाजिम नेताओं के साथ लंबी चली इस बैठक में सेहत मंत्री ने मुलाजिमों की सेवाएं रेगुलर करने के लिए इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है कि जब भी विभाग में पक्की भर्तियां की जाएंगी, उनमें से 50 फीसदी पोस्टों पर सीधे तौर पर राष्ट्रीय सेहत मिशन मुलाजिमों की भर्ती की जाएगी और इसकी कोई आयु सीमा नहीं होगी। जब तक समूह मुलाजिम रेगुलर नहीं हो जाते, तब तक मुलाजिमों को वेतन में वार्षिक बढ़ोत्तरी को बढ़ाने की मांग की गई। लंबी चर्चा के बाद आखिर यह सहमति बनी कि मुलाजिमों को उनकी मौजूदा वेतन पर हर साल 15 फीस दी की बढ़ोत्तरी दी जाएगी। इन फैसलों के बाद फिलहाल के लिए मुलाजिमों द्वारा हड़ताल रद्द कर दी गई है। इस मौके पर जसविंदर कौर, हरविंदर कौर, किरनजीत कौर, डा. प्रभजोत, रमनदीप कौर, डा. सुनील, डा. वाहिद मोहम्मद, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।