गुरदासपुर, 8 अप्रैल । पिछले एक सप्ताह में जिला गुरदासपुर में 32 मौते होने के बावजूद लोग कोरोना बिमारी के प्रति संजीदगी नही दिखा रहे। जिसके चलते रोजाना कई केस पाॅजिटिव निकल रहे है। गुरुवार को भी जिले में 104 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। उधर जिले में 10 हजार 607 लोग कोरोना को मात दे चुके है। सिविल सर्जन डा. माडी ने बताया कि अब तक जिले में 475051 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें से 461943 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में 7026 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई। जिससे अब तक 167554 लोगों को वेक्सीन लगाई जा चुकी है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविंद मनचंदा ने बताया कि बटाला में 372, कलानौर में 454, बहरामपुर में 812, भाम 800, रणजीत बाग 400, दोरांगला 303, नौशहरा मज्झा सिंह में 635, भुल्लर में 790, ध्यानपुर में 620, काहनूवान में 730, फतेहगढ़ चूडिय़ा में 708, गुरदासपुर में 340, प्राइवेट में पांच, आर्मी में 17 व बीएसएफ में 40 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई।