गुरदासपुर,6 अप्रैल । पंजाब व यूटी मुलाजिम व पेंशनरों के संयुक्त फ्रंट के फैसले के मुताबिक सरकार द्वारा वेतन कमिशन की रिपोर्ट को देरी करने के विरोध और बार-बार अवधि बढ़ाने के लिए मंगलवार को गुरु नानक पार्क गुरदासपुर में पंजाब सरकार का पुतला जलाया गया। जिसमें बिजली, नहर, रोडवेज, क्लास फोर आदि विभागों के साथियों ने हिस्सा लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मुलाजिम नेता बलविंदर उदीपुर, गुरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार पिछले चार साल से मुलाजिम विरोधी फैसले कर रही है। पे कमिशन की रिपोर्ट जो कि 1-1-16 से लागू होनी थी, पांच साल बीतने के बावजूद भी अभी तक रिलीज नहीं की गई। पंजाब का वित्त मंत्री पूरी तरह से विरोधी है। बार-बार वेतन कमिशन की रिपोर्ट को रिलीज करने के लिए अवधि बढ़ाई जा रही है। मुलाजिम नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मुलाजिमों के मामले हल न किए तो जोनल रैलियां करने के बाद चार मई को पटियाला में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। इस मौके पर निर्मल सिंह, बलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, पवन कुमार, जसपाल सिंह, नरिंदर सोहल, रुप लाल आदि उपस्थित थे।