Close

Recent Posts

ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

चोरी किए गए सात मोटरसाईकल सहित आरोपी गिरफ्तार

चोरी किए गए सात मोटरसाईकल सहित आरोपी गिरफ्तार
  • PublishedApril 2, 2021

गुरदासपुर, 2 अप्रैल (मनन सैनी)। सीआईए स्टाफ गुरदासपुर की पुलिस ने चोरी का मोटरसाइकिल बेचने जा रहे एक चोर को मोटरसाइकिल से काबू किया है। वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस को छह अन्य चोरी के मोटरसाईकल भी बरामद हुए है। इस संबंधी थाना दीनानगर में मामला दर्ज किया है। 

इस संबंधी प्रैस को जानकारी देते हुए डीएसपी (डी) राजेश कक्कड़ की मौजदूगी में सीआईए स्टाफ गुरदासपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर विश्वनाथ ने बताया कि एस.आई प्रदीप कुमार पुलिस पार्टी सहित दबुर्जी पुल हाईवे पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हे सूचना मिली कि मोहित कुमार निवासी झखड़ पिंडी जो मोटरसाईकल चोरी कर बेचने का काम करता है मोटरसाईकल बेचने के लिए गुरदासपुर आ रहा है। जिसके चलते  नाकाबंदी कर एक बिना नंबर के मोटरसाइकिल चला कर आ रहे नौजवान को  रोककर मोटरसाइकिल के दस्तावेज दिखाने को कहा गया। जिस पर वह घबरा गया और कोई भी जवाब नहीं दे सका। उक्त वहीं मोहित कुमार निवासी झखड़ पिंडी था। जब सख्ती से नौजवान से पूछा गया तो उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी का है और 10 दिन पहले ही उसने छोटू राम मंदिर के पास पेट्रोल पंप से चोरी किया था जिसको वह बेचने के लिए जा रहा था। उसने छह अन्य मोटरसाईकल बरामद करवाए जिसमें 3 मोटरसाईकल स्पलैंडर तथा 2 हीरों डीलक्स व 1 रायल इन्फील्ड शामिल है। इस संबंधी थाना दीनानगर में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Written By
The Punjab Wire