Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

अच्छी खबर-जिला गुरदासपुर में वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा हुआ एक लाख से पार, गुरुवार को नहीं हुई कोई मौत, 111 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

अच्छी खबर-जिला गुरदासपुर में वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा हुआ एक लाख से पार, गुरुवार को नहीं हुई कोई मौत, 111 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
  • PublishedApril 1, 2021

गुरदासपुर, 1 अप्रैल (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर के लिए अच्छी खबर है जिला गुरदासपुर में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा एक लाख से पार हो गया है। जिले में कुल 1 लाख 7 हजार 395 लोगों को वैक्सीन लग गई है। वहीं गुरुवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। जबकि 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।


जानकारी देते हुए नवनियुक्त सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी ने बताया कि अब तक जिले में 461548 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 48801 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि नौ हजार 713 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि 338 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।


वहीं जिला टीकारण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने बताया कि वीरवार को जिले में 10 हजार 697 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। अब तक एक लाख सात हजार 395 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ब्लाक गुरदासपुर में 1035, बटाला में 1979, कलानौर में 1390, बहरामपुर में 829, भाम में 433, रणजीत बाग में 489, दोरांगला में 350, नौशहरा मज्झा सिंह में 525, भुल्लर में 1018, ध्यानपुर में 829, काहनूवान में 390, फतेहगढ़ चूडिय़ा में 430 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

Written By
The Punjab Wire