CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में दो अन्य संक्रमितों की मौत, 114 पाए गए संक्रमित, जिले में अब बनेगें माईक्रो कन्टेन्मेंट जोन, डीसी इश्फाक ने साफ साफ शब्दों में लोगों को दिया संदेश देखें वीडियों

जिला गुरदासपुर में दो अन्य संक्रमितों की मौत, 114 पाए गए संक्रमित, जिले में अब बनेगें माईक्रो कन्टेन्मेंट जोन, डीसी इश्फाक ने साफ साफ शब्दों में लोगों को दिया संदेश देखें वीडियों
  • PublishedMarch 31, 2021

गुरदासपुर, 31 मार्च (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में बुधवार को 2 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई। जबकि 114 लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। वहीं 76 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं बुधवार को ड़ीसी गुरदासपुर की ओर से साफ साफ शब्दों में जिला निवासियों के नाम हफ्तावार अपडेट देते हुए कहा कि अगर लोगों ने अभी भी संजीदगी न दिखाई और नियमों का पालन नहीं किया तो आने वाले समय में खतरा बढ़ सकता है। जिला प्रशासन की ओर से माईक्रो कंटेनमेंट जोन भी अब बनाए जा रहे है।

सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने बताया कि अब तक जिले में 458338 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 446034 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 11067 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें से नौ हजार 593 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि 338 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

9615 को लगाई कोरोना वेक्सीनेशन–
जिला टीकारण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने बताया कि बुधवार को जिले में 9615 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीन लगवाने का आंकड़ा 96 हजार 540 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि ब्लाक गुरदासपुर में 1000, बटाला में 1749, कलानौर में 1489, बहरामपुर में 812, भाम में 1100, रणजीत बाग में 430, दोरांगला में 210, नौशहरा मज्झा सिंह में 337, भुल्लर में 947, ध्यानपुर में 918, काहनूवान में 205, फतेहगढ़ चूडिय़ा में 418 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई।

Written By
The Punjab Wire