शिवेसना बाला साहेब ठाकरे ने सामाजिक संगठनों के सहयोग से महाशिवरात्रि की शोभायात्रा का आयोजन किया।
गुरदासपुर, 10 मार्च (मनन सैनी)। बुधवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवसेना बाला साहेब ठाकरे गुरदासपुर द्वारा सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सहयोग से राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी की अध्यक्षता में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए और ये शोभायात्रा ऐतिहासिक रही। शोभायात्रा स्थानीय माई का तालाब मन्दिर से बीज मार्किट से शिवसेना कार्यालय बाटा चौक से लाइब्रेरी चौक से डाकखाना चौक से हवाई जहाज चौक से मंडी चौक से तिब्बडी चौक से हनुमान चौक से गीता भवन रोड से होते हुए पुनः माई का तालाब मन्दिर में संम्पन्न हुई।
इस मौके पर राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने बताया कि इस वर्ष भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के प्रतीक महाशिवरात्रि पर्व को पूरे भारत वर्ष में बहुत धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं इस अवसर पर आज निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत शहर के विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने बड़े ही उत्साह के साथ किया हालांकि कोरोना की बीमारी के चलते काफी एहतियात बरती गई पर भक्तों का जनसैलाब रोके नही रूक रहा था।सोनी ने बताया कि सनातन धर्म दुनिया का सबसे पुरातन धर्म है जिसमें संस्कारों को तरजीह दी गई है और इन्ही संस्कारों के कारण आज गुरदासपुर पूरी तरह से सनातनी हो गया प्रतीत हुआ चारों तरफ भगवा पगड़ियों ने माहौल को भगवा कर दिया था तथा तिरंगा यात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रही इसके अतिरिक्त ढोल ताशों की गड़गड़ाहट में भक्तों ने खूब आनन्द की प्राप्ति की।
इस शोभायात्रा में,पूर्व विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली,एसएस बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल,चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहरा,बीजेपी के जिलाध्यक्ष परमिंदर गिल,अनु गंडोत्रा, रंजू शर्मा,अमनदीप,टीटू शर्मा,रमन शर्मा,राजकुमार, जोगिंदरपाल,सरबजीत,पारूष सरना,पारस महाजन,रोहित मेहरा,सचिन शर्मा,वरिंदर मुन्ना,बब्बू लुबाना, दीपक महाजन और पारस महाजन ने बहुत मेहनत तथा सब्ज़ी मंडी के विक्रेता काका महाजन ने लंगर की व्यवस्था की।
सोनी ने बताया कि इस शोभायात्रा में ब्राह्मण सभा,मनियारी यूनियन,साई परिवार,शिव मंदिर बेहरामपुर चौक, गीता भवन मन्दिर,हनुमान मंदिर,गोल मन्दिर,गोविंद गौपाल गौशाला,पेस्ट्री पॉइंट,सेवा भारती,नगरपालिका गुरदासपुर,हेल्पिंग हैंड सोसाइटी,अनेक निजी हस्पतालों तथा शिक्षण संस्थानों के अतिरिक्त कार सेवा कमेटी, मंदिर कमेटी माई का तालाब,स्तुति मन्दिर,बावा लाल जी मन्दिर व शिवाला मन्दिर झूलना महल तथा खत्री सभा,श्री नाभा दास सभा,श्री बाल्मीकि सभा आदि ने विशेष योगदान दिया।