Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਦੇਸ਼ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा पड़ाव 1 मार्च से हुआ शुरू,सभी वरिष्ठ नागरिकों को लगाया जाएगा टीका

कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा पड़ाव 1 मार्च से हुआ शुरू,सभी वरिष्ठ नागरिकों को लगाया जाएगा टीका
  • PublishedMarch 1, 2021

पहलें रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी नहीं; प्री-रजिस्टर करवाओ या सीधे अस्पताल पहुंचें सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त लगाया जाएगा टीका

सह-रोगों से पीडि़त 45 से 60 साल तक की उम्र के व्यक्ति भी लगवा सकेंगे टीका ; प्राईवेट अस्पताल टीके की प्रति ख़ुराक के लिए 250 रुपए तक वसूल सकेंगे

चंडीगढ़, 1 मार्च: स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा पड़ाव राज्य भर में 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इस पड़ाव में 60 साल से अधिक उम्र के बुज़ुर्गों और सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सह-रोगों से पीडि़त 45 से 59 साल तक की उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उनको सह-रोगों संबंधी रजिस्टर्ड मैडीकल प्रैक्टिशनर से प्रमाण देना ज़रूरी होगा।

टीकाकरण के इस पड़ाव में टीकाकरण के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना लाजि़मी नहीं है और टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति इसके लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं या टीकाकरण के लिए सीधे पहुंच कर सकते हैं। हालाँकि यह सलाह दी जाती है कि वरिष्ठ नागरिक टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य संस्था में इन्तज़ार के समय से बचने के लिए पहले रजिस्टर करवा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ़्त लगाया जाएगा जबकि प्राईवेट अस्पतालों को टीके की प्रति ख़ुराक के लिए 150 रुपए वसूल करने के लिए अधिकृत किया गया है और वह सेवा प्रबंधन खर्च के तौर पर 100 रुपए अतिरिक्त वसूल सकते हैं। इस दौरान, स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाईन कर्मचारियों के लिए टीकाकरण इस दौर के साथ-साथ जारी रहेगा चाहे कि वह पहले रजिस्टर्ड नहीं हुए फिर भी वह इन टीकाकरण स्थान पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।  

Written By
The Punjab Wire