बे-जमीनी किरतीयों ने रोष प्रर्दशन कर दिया धरना
गुरदासपुर। सोमवार को पेंडू मजदूर यूनियन के आह्वान पर बे-जमीन किरतीयों ने गुरु नानक पार्क में एकत्र होने के बाद रोष प्रदर्शन करते हुए डिप्टी कमिश्नर कार्यालय गुरदासपुर के समक्ष धरना दिया। जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम पर डीसी को मांग पत्र सौंपा गया।
धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला प्रधान राज कुमार पंडोरी, जिला सचिव जरनैल सिंह झबकरा, जरनैल सिंह पनियाड़, मुख्तियार सिंह, सज्जन सिंह राउवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने चुनावों से पहले किरतियों से वायदा किया था कि सरकारी व गैर सरकारी ऋण माफ किए जाएंगे। लेकिन नोटीफिकेशन होने के बावजूद भी ऋण माफ नहीं किए गए। उन्होंने मांग की कि बे-जमीन किरतियों के पूरे ऋण माफ किए जाए। किरतियों को दस-दस मरले के प्लांट दिए जाएं। मकान निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की ग्रांट दी जाए। सरकारी सोसायटियों में बे-जमीन किरतियों के हिस्से में डाले जाए। बे-जमीन किरतीयों को कर्जा दिया जाए। पंचायती जमीनों में आरक्षित तीसरे हिस्से का अधिकार दलितों को अमल में दिया जाए। इस मौके पर मेजर सिंह, रणजीत सिंह, सतपाल पनियाड़, मोहन लाल, जोगिंदर पाल आदि उपस्थित थे।