गुरदासपुर, 22 फरवरी (मनन सैनी)। पंजाब सोतोकन कराटे आग्रेनाईजेशन द्वारा पंजाब इंटर क्लब टूनामैंट गुरदासपुर कराटे ट्रेनिंग सैंटर सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल गुरदासपुर में करवाया गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब सोतोकन कराटे आग्रेनाईजेशन के चीफ इंस्ट्रक्टर पंजाब सैनसाई गुरवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामैंट में विभिन्न क्लबों के 60 कराटे खिलाडिय़ों ने भाग लिया और कराटे कला के जौहर दिखाए। उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट में मुख्यातिथि के रूप में रमेश महाजन नैशनल आवार्डी ने उपस्थित होकर विजेता खिलाडिय़ों को मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों एक अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी है, जोकि बच्चों को नशों जैसी बुरी आदतों से दूर रखती है। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर कराटै ट्रेनिंग सैंटर गुरदासपुर शहर निवासियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है जिसमें सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग फ्री दी जाती है और विभिन्न समय दौरान ऐसे टूर्नामैंट करवाकर खेलों से जुडऩे हेतु प्रेरित करते है। इस अवसर पर करोट कोच अर्जुन कुमार, सदीन कुमार, पवन कुमार, राजन कुमार, राहुल, सुनील शर्मा, विवेक शर्मा, सन्नी मलपोतरा सहित लायन कंवरपाल सिंह, सुखविन्द्र बाजवा, साहिल महाजन, भारत शर्मा भी उपस्थित थे।