गुरदासपुर, 11 फरवरी (मनन सैनी)। पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेसी नेता व वर्कर केंद्र सरकार के खिलाफ गरजे। तिब्बड़ी चौंक गुरदासपुर में हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की अध्यक्षता में दिए गए धरने के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव केपीएस पाहड़ा व जिला प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान देश भर में तेल पदार्थों की कीमतें कम थी। लेकिन अब पेट्रोल व डीजल के दाम 100 के करीब पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले देश पर नोटबंदी का बोझ डाला गया और बाद जीएसटी लगाकर व्यापारी वर्ग को तबाह कर दिया गया। इसके अलावा कोरोना ने भी व्यापारी वर्ग का बहुत नुक्सान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की मार को व्यापारियों के लिए प्रकृतिक थी, लेकिन जीएसटी सोची समझी साजिश के तहत लगाकर व्यापारियों पर बोझ डाला गया।