भारती सिंह, रवीना टंडन तथा फरहा खान का पुतला फूंका
गुरदासपुर। शनिवार को मसीह भाईचारे की ओर से डाकखाना चौक जाम करके समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल करने के रोष स्वरूप भारती सिंह, रवीना टंडन तथा फरहा खान का पुतला जलाया गया।इस मौके पर पास्टर रॉक्सन ने कहा कि उक्त लोगों ने भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करके भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक उक्त तीनों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका संघर्ष बड़े स्तर पर जारी रहेगा। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने वाले लोगों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे किया जाए। करीब एक घंटे प्रर्दशन के उपरांत तहसीलदार अरविंद शर्मा डाकखाना चौक में पहुंचे और भाई चारे से मांग पत्र लेकर उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिसके उपरांत प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया।