गुड गवर्नेंस प्रदान करने में अग्रसर हुआ जिला गुरदासपुर
मनन सैनी
गुरदासपुर, 2 फरवरी। पंजाब में गुवर्नेंस प्रदान करने में जिला गुरदासपुर अग्रसर हुआ है तथा इसी के तहत इ-सेवा पेंडेंसी सबसे कम करके गुरदासपुर जिला राज्य भर में अव्वल रहने में सफल हुआ है। गुरदासपुर को सबसे पहले क्रम पर आने में करीब छह माह का समय लगा। जबकि छह माह पहले जिला गुरदासपुर नंबर 21 स्थान पर था। जिला गुरदासपुर की पेंडेंसी पंजाब भर में .01 प्रतिशत आई है जो पूरे राज्य में सबसे कम है।
प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार 3 जून 2019 से 01 फरवरी 2021 तक जिला गुरदासपुर में कुल 168156 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 3654 आवेदन रद्द कर दिए गए तथा कुल 163305 मंजूर हुए तथा आवेदन कर्ताओं को बिना सरकारी दफतरों के चक्कर काटे सेवा प्रदान की गई ।
इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि पंजाब सर्विस एक्ट 2018 के तहत लोगों को पारदर्शी ढंग से सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हमेशा प्रयत्न किए जाते है तथा उनका हमेशा प्राथमिकता रही है कि लोग सरकारी दफतरों के चक्कर न काटे। जिसके चलते सेवा केंद्रों के जरिए लोगो को समयबद्ध तरीके से सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होने कहा कि आम धारणा है कि सरकारी दफ्तरों में सिफारिश के बिना कोई काम नही करता ।परन्तु सरकार की ओर से चलाई गई इस सेवा के तहत काम तेजी से बिना किसी सिफारिश के होता है तथा आम लोगों को सुविधा होती है। उन्होने कहा कि उनका मानना है कि आम लोगों को गुड गवर्नेंस के तहत हरेक सुविधा बिना किसी दिक्कत तथा देरी के मिलनी चाहिए। जिसके लिए वह हमेशा प्रयत्नशील है। उन्होने कहा कि इसमें सबसे अहम योगदान सेवाएं प्रदान करने वाली टीम का है। वह खुद विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके इसका रिव्यू लेते है.
जाने इ-सेवा के तहत कौन कौन सी सेवाएं मिलती है।
कार्मिक विभाग
निवास प्रमाण पत्र जारी करना,
एससी और बीसी के कल्याण विभाग / सामाजिक कल्याण विभाग
जाति प्रमाण पत्र एससी / बीसी के लिए आवेदन ,
सामाजिक सुरक्षा और महिला और बाल विकास विभाग
वृद्धावस्था पेंशन, 21 वर्ष से कम आयु के आश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, विकलांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता, 58 वर्ष से कम की विधवा और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता योजना, वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र,
ग्रामीण विकास और पंचायतों का विभाग
ग्रामीण क्षेत्र का प्रमाण पत्र
राजस्व विभाग
राजस्व विभाग दस्तावेजों की गणना, दस्तावेजों का सत्यापन, दस्तावेजों की नकल, राजस्व न्यायालय प्रकरण, सरकारी बकाया और वसूली,
गृह मामलों और न्याय विभाग
विवाहिता प्रमाणपत्र जारी करना, विवाह का निषेध, विवाह का पंजीकरण। विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह का पंजीकरण। नया शस्त्र लाइसेंस जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट आर्म्स लाइसेंस जारी करना, लाइसेंस रद्द करना, हथियार का प्रवेश, आर्म के लाइसेंस में रिटेनर की प्रविष्टि का जोड़ / विलोपन, क्षेत्राधिकार के विस्तार का आवेदन, शस्त्र के लाइसेंस में हथियार का जोड़ / विलोपन, हथियार की बिक्री के लिए एनओसी, मौत के मामले में हथियार जमा करने की अनुमति, डेथ केस में हथियार की बिक्री / हस्तांतरण के लिए अनुमति, हथियार ले जाने की अनुमति, कारतूस का विस्तार, SSP द्वारा शस्त्र लाइसेंस रद्द करना, पते में बदलाव, बोर का बदलना
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे के नाम का जोड़, जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र का विलंबित पंजीकरण
कृषि विभाग
बीज / उर्वरक / कीटनाशक की बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करना और उसका नवीनीकरणबीज / उर्वरक लाइसेंस में गोडाउन का जोड़बीज / उर्वरक / कीटनाशक के डुप्लीकेट कृषि लाइसेंस जारी करनाबीजों / उर्वरकों / कीटनाशकों के लाइसेंस में मद का जोड़ / विलोपन
शासन सुधार विभाग
सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI)
पेंशनरों की शिकायत और कल्याण विभाग
शिकायत निवारण प्रणाली