गुरदासपुर – लंबित मांग हुई पूरी, तीन गांवों की बिजली सप्लाई को शहर के साथ जोड़ा, विधायक पाहड़ा ने किया उद्घाटन
गुरदासपुर, 11 जनवरी (मनन सैनी)। विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से किए गए प्रयत्नों के चलते गांव बब्बरी,जीवनवाल व सिधवां जमीता की बिजली को गुरदासपुर शहर के साथ जोड़ दिया गया है। जिसका आज रस्मी तौर पर उद्घाटन विधायक पाहड़ा की ओर से किया गया। इस मौके पर जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान व मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा विशेष तौर पर मौजूद रहे।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि गांव बब्बरी,जीवनवाल व सिधवां जमीता गांवों के लोगों की पिछले लंबे समय से मांग थी कि इनकी बिजली सप्लाई गुरदासपुर शहर के साथ जोड़ी जाए। जिसको पूरा कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त गांवों के लोगों को 15 किलोमीटर दूर धारीवाल सब स्टेशन पावरकाम कार्यालय में जाना पड़ता था। जबकि उक्त गांवों के लोगों को गुरदासपुर शहर नजदीक पड़ता है। उन्होंने बताया कि तीनों गांवों की बिली सप्लाई बटाला रोड स्थित बिजली कार्यालय के साथ जोड़ दिया गया है। बिजली सप्लाई शहर के साथ जुड़ने से अब बिजली सप्लाई निविर्घ्न चलेगी। उधर गांव के लोगों ने विधायक पाहड़ा का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर एसडीओ ह्रदयपा सिंह, जेई महिंदरपाल,गुरदेव सिंह, कुलवंत कौर, बलविंदर कौर,मनप्रीत सिंह, हनी शेरगिल, जयदीप सिंह, बलजीत सिंह, बुआ सिंह, सुखचैन सिंह, रणबीर सिंह, कुलवंत सिंह,मक्खन सिंह,प्रगट सिंह आदि उपस्थित थे।s