कहा, सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए वचनबद्ध
चंडीगढ़, 30 दिसंबरः पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने आज बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में नवंबर महीने तक कुल 25,54,473 लाभार्थियों को 1695.93 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई गई है। इनमें बुढ़ापा पैनशन, विधवा और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता, आश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता और अपंग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता शामिल है।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है, जिसके अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग की तरफ से हरेक वर्ग को पैनशनें और अन्य वित्तीय सहायता समय पर मुहैया करवाई जाती है। विभाग सभी पैनशनरों की समस्याएं दूर करने के लिए समर्पित भावना से काम कर रहा है, जिसके अंतर्गत मार्च 2020 से नवंबर तक बुढ़ापा पैनशनों के 17,21,521 लाभपात्रियों को 1141.67 करोड़ रुपए का लाभ दिया गया है। विधवा और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता देने की स्कीम के अंतर्गत 4,73,832 लाभार्थियों को 313.32 करोड़ रुपए मुहैया करवाए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता देने की स्कीम के अंतर्गत मार्च से नवंबर 2020 तक 1,56,169 लाभार्थियों को 104.12 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद दी गई है। उन्होंने बताया कि अपंग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता देने की योजना के अंतर्गत 2,02,951 लाभार्थियों को 136.82 करोड़ रुपए की सहायता दी गई जिससे वह सम्मान के साथ जीवन बसर कर सकें। उन्होंने बताया कि इसी तरह विभाग की तरफ से तेजाब हमले की पीड़ित महिलाओं को भी हर महीने आठ हजार रुपए की वित्तीय मदद दी जा रही है।
श्रीमती चौधरी ने रहते योग्य लाभपात्रियों को भी अपील की कि वह अपने ज़िले से सम्बन्धित सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को मिल कर अपने फार्म भरें जिससे उनको सरकारी तौर पर मिलती वित्तीय सहायता दी जा सके और उनको किसी भी तरह की आर्थिक मुश्किल का सामना ना करना पड़े।