गुरदासपुर, 10 दिसंबर (मनन सैनी)। पंचायती राज पेंशनर एसोसिएशन ने कृषि काले कानून को रद्द करने, पेंशनर्ज को पिछले पांच माह से पेंशन जारी न करने और अन्य मांगों को लागू न करने के विरोध में गुरु नानक पार्क में धरना देने के बाद केंद्र व पंजाब सरकार का पुतला जलाया। जिसका नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष जरनैल सिंह मल्ली ने किया
वक्ताओं ने कहा कि किसानों द्वारा दिल्ली में किए जा रहे इतने बड़े संघर्ष के बावजूद भी केंद्र सरकार इस किसान विरोधी कानून को रद्द करने में कोई भी उचित कदम नहीं उठा रही है। लेकिन पंजाब का किसान इस काले कानून को रद्द करवा कर ही दम लेगा। उन्होंने कहा कि जब जब सरकारों ने पंजाब के लोगों विशेष कर किसानों के साथ धक्का किया है, तब-तब सरकारों को मुंह की ही खानी पड़ी है। अब भी केंद्र सरकार को मुंह की ही खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच माह से पंचायती राज पेंशनर्ज को पेंशन नहीं मिली है। जिसको लेने के लिए वो कई बार मांग कर चुके है। मगर पंजाब सरकार इसे अनदेखा कर रही है। इसी तरह अन्य मांगों को भी लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द से जल्द पेंशनें जारी का जाए, नहीं तो संघर्ष तेज कर दिया जाएगा।।