गुरदासपुर, 3 दिसंबर (मनन सैनी)। कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने वीरवार को अंतरराष्ट्रीय दिवस मौके पर वर्चुअल बैठक करते हुए कहा कि दिव्यांग समाज का अहम हिस्सा है तथा उनके सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग लोगो के सशक्तिकरण के लिए एक नई योजना पंजाब दिव्यांगजन शक्तिकरण योजना (पीडीएसवाई) राज्य भर में पड़ाववार ढंग से लागू की जाएगी।
गुरदासपुर से की गई वर्चुअल बैठक दौरान सामाजिक सुरक्षा,स्त्री व बाल विकास विभाग के उच्चाअधिकारी,विभिन्न जिलों के अधिकारी व एनजीओ आदि उपस्थित थे। बैठक में चंडीगढ़ से विभाग के डायरेक्टर विपुल उज्जवल,बलबीर राज एसडीएम गुरदासपुर,राजिंदर सिंह समाजिक सुरक्षा अधिकारी गुरदासपुर,अमरजीत सिंह भुल्लर जिला प्रोग्राम अफसर,सुरजीत पाल जिला शिक्षा अफसर, अध्यापक जोध सिंह स्टेट अवार्डी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
मंत्री चौधऱी ने कहा कि पंजाब दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के पहले पड़ाव में मौजूदा प्रोग्रामों को मजबूती देना शामिल है ।ताकि यह यकीनी बनाया जा सके। इस योजना के लाभ दिव्यागों तक अधिक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाएं जा सकें। इसके अलावा दूसरे पड़ाव में एेसे व्यक्तियों के लिए 13 और नईयोजनाएं शुरु करने का प्लान है। इस योजना का उद्देश्य सरकारी सार्वजनिक इमारतों, सार्वजनिक यातायात व वेबसाइटों तक पहुंच बनाकर दिव्यांग लोगों कोपड़ाववार ढंग से रुकावट रहित माहौल मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग समाज का अहम हिस्सा हैं।