गुरदासपुर, 25 नवंबर। गुरदासपुर जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चरस व हेरोइन सहित पांच लोगों को काबू करके मामला दर्ज किया है।
थाना सिटी के एसआई हरमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड गुरदासपुर से आरोपित रजेश कुमार पुत्र कुलदीप चंद निवासी इंदरा कालौनी थाना डिवीजन नंबर-1 पठानकोट को स्कूटरी एक्टिवा सहित काबू किया गया। जिसकी तलाशी के दौरान उसकी पहनी हुई पेंट की दाई जेब में से 95 ग्राम चरस बरामद हुआ। जिसे काबू करके मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना दीनानगर के एएसआई सुरजीत सिंह ने सब तहसील दीनानगर के पास से आरोपी जसप्रीत सिंहपुत्र हरभजन सिंह निवासी शीतला माता मंदिर दीनानगर को संदेह के आधार पर काबू किया। जिसकी तलाशी के दौरान उससे 65 ग्राम चरस बरामद हुई।
थाना सदर के एएसआई प्रभदयाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव वरसोला से आरोपित जोरावर सिंह उर्फ जोरा पुत्र सतनाम सिंह निवासी वरसोला को काबू किया गया। जिसकी तलाशी के दौरान उससे छह ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना बहरामपुर के एएसआई तिलक राज ने नई आबादी चंडीगढ़ से रणजीत मसीह पुत्र उर्फ सुखा पुत्र कर्म मसीह निवासी आलेचक्क को संदेह के आधार पर काबू करके जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे दो ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मौके पर ही आरोपित को काबू कर लिया। इसी थाने के एएसआई हरीश कुमार ने टी प्वाईंट बाला पिंडी से नाकेबंकी के दौरान रोबिन मसीह पुत्र हरजिंदर मसीह निवासी आलेचक्क को काबू किया। जिसकी जब तलाशी ली गई तो उसकी पेंट में से 20 ग्राम चरस बरामद हुई।