CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

मंगलवार को दो अन्य कोरोना संक्रमितों की मौत, 23 लोग पाए गए संक्रमित

मंगलवार को दो अन्य कोरोना संक्रमितों की मौत, 23 लोग पाए गए संक्रमित
  • PublishedNovember 24, 2020

कोरोना महामारी का खतरा टला नही , अभी भी सिर पर मंडरा रहा है खतरा- सिवल सर्जन

गुरदासपुर,24 नवंबर । मंगलवार को जिले में कोरोना  संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 23 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। हालांकि 28 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 

सिविल सर्जन डा. वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक 202254 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिनमें से 194533 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बतायाकि अब तक जिले में 213 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6937 लोगों ने कोरोना को मात दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना केस भले ही कम हुए है, मगर कोरोना महामारी अभी भी सिर पर मंडरा रही है। इसे हलके में न लाएं और सतर्क करें। 

उधर कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर के एसएमओ डा. लखविंदर सिंह अठवाल के नेतृत्व में सेहत विभाग की  टीमों की ओर से पंजाब नेशनल बैंक बख्शीवाल, पंजाब एंड सिंध बैंक कलानौर, खानेवाल व कलानौर अस्पताल में 241 पीसीआर व रेपिड किटों से टेस्ट किए गए।

Written By
The Punjab Wire