Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे जाम कर किसानों ने चार घंटे दिया धरना

पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे जाम कर किसानों ने चार घंटे दिया धरना
  • PublishedNovember 5, 2020

मोदी सरकार से देश का हर वर्ग दुखी, भाजपा के झूठों वादों को सच समझ जनता ने दिया वोट, तीसरी बार गलती नही करेगें

गुरदासपुर, 5 नवंबर (मनन सैनी)। कृषि सुधार कानून के विरोध में पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे बरियार बाइपास चौक में चक्का जाम कर चार घंटे किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देकर जमकर नारेबाजी की। धरने के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। 31 किसान जत्थेबंदियों ने हाइवे पर धरना दिया। वहीं धरने के चलते गांव घुल्ला की तरफ रुट डायवर्ट किया गया। जबकि बसें भी चार घंटे बंद रही। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

किसान नेता बख्शीश सिंह सुलतानी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को मारना चाहती है। किसान पहले ही कर्ज तले दबे होने के कारण आत्महत्याएं करने को मजबूर हैं। जबकि दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी नीतियां लागू करके किसानों को और ज्यादा आर्थिक तौर पर कमजोर कर रही है। केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों को खुश करने के लिए किसानों सहित अन्य वर्गों को खत्म करने का रास्ता अख्त्यार कर रही है। मोदी सरकार से देश का हर वर्ग दुखी हो चुका है। भले ही केंद्र में मोदी सरकार दूसरी बार बन गई है। लेकिन अब तीसरे बार बनने का सपना इसका पूरा नहीं होगा। देश की जनता दूसरी बार इनके झूठे वादों को सच समझ कर इन्हें वोट दे बैठी है। लेकिन अब इनकी नीतियों के देखते हुए लोग तीसरी बार गलती नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ कृषि कानून लागू कर केंद्र की मोदी सरकार ने अपना किसान व लोक विरोधी चेहरा साफ कर दिया है। किसान जो देश का अन्नदाता है। उसे सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। किसान अब अपना हक लेकर ही रहेंगे।इस मौके पर किसान गुरदीप सिंह, बलबीर सिंह.दर्शन सिंह,मक्खन सिंह कोहाड़,र्कम सिंह,गुरप्रती सिंह,सुभाष कैरे, गुरनाम सिंह, प्रलोक सिंह के अलावा अन्य किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire