देसज 2019 फेस्टिवल का आगाज
विभिन्न राज्यों की पहुंची टीमों ने सभ्याचारक प्रोग्राम किया पेश
गुरदासपुर। संगीत नाटक अकेडमी नई दिल्ली की ओर से जिला हेरीटेज सोसायटी के सहयोग से तीन दिवसीय देसज 2019 फेस्टिवल का आगाज किया गया। जिसमें देश भर से विभिन्न राज्यों से पहुंची टीमों ने सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
एसएसएम कालेज दीनानगर में करवाए गए पहले दिन के समारोह के दौरान डीसी विपुल उज्जवल ने कहा कि विभिन्न राज्यों की टीमों द्वारा अपने अपने राज्यों के सभ्याचार पेश कर रहे है। जो कि काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह आपसी सभ्याचारक सांझ को मजबूत करते है और हमें बहुत कुछ नया सीखने के लिए मिलता है।
उन्होंने बताया कि समारोह में पंजाब, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़, सिक्कम, उत्तर प्रदेश, आंध्रा प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, कर्नाटक व मध्य प्रदेश के कलाकार पहुंचे है। इस मौके पर एसडीएम गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल्ल, प्रो. राज कुमार शर्मा, मुनीष, डा. आरके तुली, हरमप्रीत सिंह, परमिंदर ंिसह सैनी, राधे श्याम महाजन, डा. विजय शर्मा आदि उपस्थित थे।