Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार आनलाइन क्विज मुकाबलो में घियाला स्कूल की भूमिका शर्मा और आंचल ने प्राप्त किया तीसरा स्थान।

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार आनलाइन क्विज मुकाबलो में घियाला स्कूल की भूमिका शर्मा और आंचल ने प्राप्त किया तीसरा स्थान।
  • PublishedOctober 31, 2020

पठानकोट, 31 अक्तूबर -स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से शिक्षा मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला के नेतृत्व और सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्री कृष्ण कुमार की देख रेख में राज्य स्तरीय आन लाईन क्विज मुकाबला करवाया गया।

यह मुकाबले ज़िला पठानकोट में डी.एम. विज्ञान संजीव शर्मा, डी.एम. अंग्रेज़ी सुमीर शर्मा, डी.एम. गणित अमित विशिष्ट और बी.एम. रजनीश डोगरा की देख -रेख में ज़ूम एप के द्वारा आनलाइन करवाए गए।

इस संबंधी जानकारी देते ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी स. जगजीत सिंह और उप ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने बताया कि इस आन -लाईन क्विज मुकाबलों में पंजाब के 22 जिलों के नौवीं और दसवीं कक्षा की ज़िला स्तरीय विजेता टीमों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज मुकाबलो में विद्यार्थियों से विज्ञान,गणित, अंग्रेज़ी और सामाजिक शिक्षा के प्रश्न पूछे गए। ज़िला शिक्षा अधिकारी स. जगजीत सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार क्विज मुकाबले में घियाला स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिला पठानकोट का नाम रौशन किया है।

उन्होंने विजेता टीम के विद्यार्थियों के माता पिता, स्कूल की प्रिंसिपल कमलदीप कौर और अध्यापकों को शुभकामनाएं दीं। प्रिंसिपल कमलदीप कौर ने बताया कि छात्राओं की इस सफलता के लिए स्कूल के मेहनती अध्यापक रजनी सरीन, मनी महाजन, सुधा, प्रवीण लता,अमनदीप कौर, निधि भारती, स्नेह लता, रंजीत सिंह, नरेश कुमार, ललित कुमार का बहुमुल्य योगदान है। इस मौके पर डीएम संजीव शर्मा, डीएम सुमीर शर्मा, डीएम अमित वशिष्ट, ज़िला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire