PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिले में एक अन्य संक्रमित मरीज की हुई मौत, 25 लोग पाए गए संक्रमित

जिले में एक अन्य संक्रमित मरीज की हुई मौत, 25 लोग पाए गए संक्रमित
  • PublishedOctober 6, 2020

गुरदासपुर। मंगलवार को कोरोना से एक और मरीज की जान चली गई। जबकि 25 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि 110 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन डा. वरिंदरपाल जगत ने बताया कि कोरोना के आए दिन नए केस सामने आ रहे है। जबकि मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल सिर पर संकट पर मंडरा रहा है। मगर इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है और इस कोरोना चेन को तोडऩे के लिए लोगों का कम ही सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 125899 लोगों की सैपलिंग की जा चुकी है। जबकि 119377 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक जिले में 162 लोगों की कोरोना से मौत और 6242 लोग संक्रमित पाए जा चुके है।

Written By
The Punjab Wire